जयपुर. केंद्रीय हज कमेटी (Central Haj Committee decision) ने हज पर जाने की रिजर्व कैटेगरी 65 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष करने का फैसला किया है. इस फैसले का राजस्थान के मुस्लिम संगठनों ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस बार हज पर जाना जरूर मुकम्मल होगा.
प्रदेश में जनवरी से हज के लिए फॉर्म भरना शुरू होंगे. मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय कमेटी की तरफ से रिजर्व कैटेगरी को 65 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष किया गया है. इस उम्र के जो लोग हज पर जाना चाहते हैं उन्हें काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बीच में रिजर्व कैटेगरी को खत्म कर दिया गया था. लेकिन जिस तरह से एक बार फिर शुरू किया गया है. उसके लिए केंद्रीय हज कमेटी का शुक्रिया अदा करते हैं.
पढ़ें.CM Gehlot on religion based politics : धर्म के नाम पर देश बनाना आसान, लेकिन वह कायम नहीं रह सकता...पाकिस्तान और रूस उदाहरण हैंः गहलोत
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि हज पर जाने के लिए फॉर्म भरने का काम 1 नवंबर से शुरू हो चुका है. लेकिन किसी समस्या के कारण हम लोगों ने अभी फॉर्म भरना शुरू नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीच में रिजर्व कैटेगरी को भी हटा दिया गया था.
साथ ही गाइड लाइन भी जारी नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि अब केंद्रीय हज कमेटी ने रिजर्व कैटेगरी 70 वर्ष कर दी है. हम लोग जनवरी से फॉर्म भरना शुरू कर देंगे. केंद्रीय कमेटी की तरफ से लिए गए इस फैसले का राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी स्वागत किया गया था.