राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 28, 2020, 5:59 PM IST

ETV Bharat / city

केन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार के दिन जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर देश में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. पढे़ं विस्तृत खबर...

Rahul Gandhi akrosh rally, राहुल गांधी जयपुर में
Rahul Gandhi in jaipur

जयपुर.राजधानी जयपुर में आक्रोश रैली को संबोधित करने आए राहुल गांधी ने युवाओं को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिये सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर हो रही हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया.

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज चाहे यूरोप हो या अमेरीका सभी देश चाइना से मुकाबला करने में नाकाम हैं लेकिन भारत के पास जितनी बड़ी युवाओं की पूंजी है उससे वो भी जानते हैं कि चाइना का मुकाबला भारत ही कर सकता है. पूरी दुनिया में भारत की प्यार और एकता की इमेज थी. लोग कहते थे कि एक ओर हिदुस्तान है जहां प्यार और भाईचारा है तो दूसरी और पाकिस्तान है जहां लोग केवल लड़ते रहते हैं.

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी

पढे़ंःयुवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी ने ली गहलोत के मंत्रियों की क्लास

राहुल गांधी ने कहा आज देश के हालात ऐसे बन गयें है कि विदेशी कम्पनियां निवेश करने से डरती हैं. विदेशी कंपनियां चाहती हैं कि हिदुस्तान में निवेश करें और मिलकर चाइना की कम्पनियों से प्रतिस्पर्धा करें. लेकिन वो इसके साथ ये भी सवाल करती हैं कि पहले हिदुस्तान में शांती थी, आज हर रोज अखबार में छपता है कि हिदुस्तान में हिंसा है. हिदुस्तान के लोग एक-दूसरे से लड़ रहें है.

पढे़ंः युवाओं ने राहुल गांधी को दिए 'गो बैक' के नारे, कई हिरासत में

उन्होंने कहा हिदुस्तान की सरकार देश में हिंसा फैला रही है. आप हमे बताइये हिंसा के माहोल में हम इवेस्ट क्यों करें. जो लाखों करोड़ हम निवेश करना चाहते हैं, वो हम क्यों करें. उन्होंने कहा ये काम मोदी ने किया है. इसके साथ ही उन्होने देश के नोजवानों को संदेश दिया कि देश का झण्डा एक है और यही देश की पहचान है. जो भी इस देश को बांटने और तोड़ने की कोशिश करता है उसे आप साफ बता दीजिए कि ये इस झण्डे का अपमान है. हम प्यार से प्रतिस्पर्धा करेंगे ना कि दुश्मनी से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details