जयपुर.केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि पिछले दो दिन से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने बोनस घोषणा नहीं किए जाने की बात पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रेलवे कर्मचारियों को बोनस नहीं दिए जाने को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर को प्रसारित करने के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार रेलवे कर्मचारियों के बोनस की कैबिनेट मंजूरी दे दी है.
पढ़ें:पंजाब के बाद अब राजस्थान भी लाएगा केंद्र सरकार के किसान बिलों को प्रभावहीन करने के लिए विधेयक
इस घोषणा के बाद रेलवे कर्मचारियों एक दूसरे को बोनस मंजूरी पर बधाई दे रहे हैं. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि बोनस के संदर्भ में रेलवे कर्मचारियों ने देशभर के सभी रेलवे जोन और रेलवे स्टेशनों पर कर्मचारी यूनियनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बोनस को लेकर रेलवे कर्मचारी यूनियन ने ट्वीटर के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, रेलवे बोर्ड सहित अधिकारियों को बोनस नहीं देने की घोषणा के बारे में अवगत करवाया था.