राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड ने 281 IRS अधिकारियों का किया तबादला, राजस्थान के भी कई अधिकारी हुए इधर-उधर - IRS officers transferred

केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड ने मंगलवार को 281 IRS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. इसमें राजस्थान के भी कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

Rajasthan officials transferred,  IRS officers transferred
तबादला

By

Published : Jul 20, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. मंगलवार को 281 IRS अधिकारियों का तबादला किया गया. केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड ने आदेश जारी किया है. राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों के अधिकारी तबादले हुए. 10 IRS अधिकारियों को AGT-2022 के लिए रिटेन किया गया है.

बता दें, राजस्थान में अनेक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. 22 IRS अधिकारियों का राज्य में आगमन-प्रस्थान होगा. अधिकारियों को 28 जुलाई तक नई जिम्मेदारी संभालनी होगी. भारत सरकार के अंडर सेक्रेट्री योगेश शर्मा के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details