राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Central Bank Robbery Case In Jaipur : लूट के 40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब तक नहीं लगा लुटेरों का सुराग

जयपुर शहर में हुई बैंक लूट (Bank Loot In Jaipur) की घटना प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती बन गई है. शहर के सबसे पॉश इलाके में हुई इस वारदात को सुलझाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम के साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ और टेक्निकल टीम भी जुटी हुई है. पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारियों के सुपर विजन में स्पेशल टीम काम कर रही है. लेकिन फिर भी अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर है.

Central Bank Robbery Case In Jaipur
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लूट केस

By

Published : Feb 10, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 9:11 AM IST

जयपुर.राजधानी के विधायकपुरी थाना इलाके में मंगलवार सुबह बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना 15 लाख रुपए लूटने (Central Bank Robbery Case In Jaipur) वाले लुटेरों का पुलिस अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. वारदात को घटित हुए 40 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है और पुलिस अब तक दर्जनों संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है. इसके बावजूद भी अब तक दोनों लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है.

लुटेरों के दूसरे राज्य में भागने की आशंका :चौमू हाउस सर्किल के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) की ब्रांच से महज 11 मिनट में 15 लाख रुपए लूट कर ले जाने वाले बदमाशों की वारदात के बाद दूसरे राज्य में भागने की आशंका जताई जा रही है. जिसे देखते हुए पुलिस की कुछ टीम हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना की गई है. वही बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जिस स्कूटी को लेकर फरार हुए थे उस स्कूटी को पुलिस ने बरामद तो कर लिया लेकिन उस स्कूटी को बदमाश किस स्थान पर छोड़ कर फरार हुए और स्कूटी के बाद आगे किस साधन का प्रयोग बदमाशों ने किया अभी तक यह सवाल पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है.

पढ़ें : Robbery at Central Bank Jaipur: राजधानी में दिनदहाड़े बैंक में लूट! 15 लाख रुपए ले बदमाश फायरिंग कर हुए फरार

बदमाशों ने लावारिस छोड़ी गई स्कूटी को दो अन्य युवक भगाकर सांगानेरी गेट की तरफ ले गए, जहां पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक युवक मौके से फरार हो गया तो वहीं दूसरे युवक को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस के पास सिर्फ इतनी ही जानकारी है कि ज्योति नगर कच्ची बस्ती में रहने वाले 2 बदमाशों ने लूट (Jaipur Crime News) की इस वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद बदमाश लूटी गई स्कूटी को ज्योति नगर कच्ची बस्ती में ही छोड़कर फरार हो गए.

बैंक में न गार्ड न सीसीटीवी कैमरे :बदमाशों ने जिस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया वहां पर किसी भी तरह का कोई सिक्योरिटी गार्ड बैंक की ओर से नहीं लगाया हुआ है. इसके साथ ही बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी पिछले कई सप्ताह से खराब पड़े हैं. जिन्हें बैंक प्रबंधन ने सही नहीं करवाया और ना ही उनके स्थान पर दूसरे कैमरे लगवाए गए.

पढ़ें :Cyber fraud arrested: परिचित बन खातों से ट्रांसफर किए लाखों रुपए, व्हाट्सऐप के ज​रिए की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने पूरी रैकी करने के बाद लूट (Loot In Central Bank Jaipur) की इस वारदात को अंजाम दिया और उन्हें यह भी पता था कि बैंक के बाहर खुदाई का काम चल रहा है. ऐसे में सूचना मिलने पर भी पुलिस को वहां तक पहुंचने में काफी समय लगेगा. जिसके चलते बदमाश बेखौफ होकर काफी देर तक बैंक के अंदर ही मौजूद रहे और आने वाले ग्राहकों को बंधक बनाकर उनसे भी लूटपाट करते रहे.

Last Updated : Feb 10, 2022, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details