जयपुर. स्वच्छता की हकीकत जानने के लिए बीते 7 दिन से केंद्र की टीम जयपुर के चप्पे-चप्पे पर सर्वे करने पहुंच रही है. स्वच्छता सर्वे टीम निगम मुख्यालय में कागज पत्र की जांच के साथ-साथ मौका मुआयना कर हाथों हाथ केंद्र सरकार को फीडबैक दे रही है.
स्वच्छता के पैमाने पर 7 दिन से जयपुर को परख रही केंद्र की टीम केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दबे पांव शहर में पहुंची थी और 7 दिन से जयपुर के चप्पे-चप्पे का जायजा ले रही है. इसमें निगम के अधिकारियों से कोई सलाह मशवरा नहीं किया जा रहा. टीम खुद स्पॉट तय कर निरीक्षण कर रही है और हाथों-हाथ मोबाइल पर रिपोर्ट भी तैयार कर जा रही है.
पढ़ें- भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों की 13 मांगों पर सरकार सहमत, जमीन समाधि सत्याग्रह समाप्ति की घोषणा
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण दल अब तक शहर में ओडीएफ, उद्यान, शौचालय और रोड साइड कचरा डिपो को लेकर सर्वे कर चुका है और इस काम के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई टीम जुटी हुई है. केंद्रीय टीम के इस दौरे को लेकर निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने कहा कि जयपुर नगर निगम और जयपुर के शहरवासी लास्ट ईयर की अपनी रैंक इंप्रूव करने की कोशिश में जुटे हैं.
उन्होंने बताया कि सर्वे टीम गोपनीय तरीके से सर्वे करती है. गर्ग ने बताया कि अब तक डायरेक्ट ऑब्जरवेशन टीम, स्टार रेटिंग टीम और ओडीएफ टीम शहर में सर्वे करने पहुंची है, जो स्वतंत्र होकर जांच करती है और अपना फीडबैक केंद्र सरकार को देती है. उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर फाइनल रैंकिंग होगी.