जयपुर. प्रदेश में जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं. जल जीवन मिशन को लेकर मिलने वाले बजट को लेकर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं और जल जीवन मिशन के लिए 90 फीसदी अनुदान की मांग की है.
बीडी कल्ला ने कहा है कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के माध्यम से 2024 तक हर घर के नल तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से 45 फीसदी ही बजट दिया जा रहा है और इतने कम बजट में 3 साल में काम पूरा होना मुश्किल लग रहा है.
प्रदेश के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला केंद्र सरकार पर इससे पहले जल जीवन मिशन को लेकर सवाल उठा चुके हैं. उनका कहना है कि जितना बजट प्रदेश को इस योजना के लिए मिलना चाहिए था. उतना बजट प्रदेश सरकार को नहीं मिल पा रहा है. जिससे जल जीवन मिशन का काम धीमी गति से चल रहा है.