जयपुर.राजधानी के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सीमेंटेड निर्माण के चलते यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यात्रियों को जल्द बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही है. बता दें कि सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से धूल मिट्टी उड़ रही थी. इस समस्या का समाधान करने के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से बस स्टैंड पर सीमेंटेड निर्माण करवाया जा रहा है. जो जल्द पूरा होने वाला है.
प्लेटफार्म नंबर- 5 के पास सुलभ कंपलेक्स बनाया जा रहा है. जिससे सिंधी के बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वहीं ड्राइवरों के लिए अलग से रेस्ट रूम भी तैयार किया जा रहा है. सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सिंधी कैंप बस स्टैंड राजधानी का सबसे बड़ा बस स्टैंड है. यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए सीसी रोड का कार्य करवाया जा रहा है. जिससे यात्रियों को धूल मिट्टी की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा.