राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर धूल मिट्टी से मिलेगा छुटकारा, जल्द पूरा होगा सीमेंटेड निर्माण

राजधानी जयपुर के केंद्रीय सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों को अब धूल मिट्टी से राहत मिलेग. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सीमेंटेड निर्माण किया जा रहा है. सीमेंटेड का काम जल्द पूरा होने वाला है.

By

Published : Mar 16, 2020, 6:37 PM IST

सिंधी कैंप बस स्टैंड, sindhi camp bus stand, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जल्द पूरा होगा सीमेंटेड निर्माण

जयपुर.राजधानी के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सीमेंटेड निर्माण के चलते यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यात्रियों को जल्द बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही है. बता दें कि सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से धूल मिट्टी उड़ रही थी. इस समस्या का समाधान करने के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से बस स्टैंड पर सीमेंटेड निर्माण करवाया जा रहा है. जो जल्द पूरा होने वाला है.

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जल्द पूरा होगा सीमेंटेड निर्माण

प्लेटफार्म नंबर- 5 के पास सुलभ कंपलेक्स बनाया जा रहा है. जिससे सिंधी के बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वहीं ड्राइवरों के लिए अलग से रेस्ट रूम भी तैयार किया जा रहा है. सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सिंधी कैंप बस स्टैंड राजधानी का सबसे बड़ा बस स्टैंड है. यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए सीसी रोड का कार्य करवाया जा रहा है. जिससे यात्रियों को धूल मिट्टी की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इसके साथ भी यात्रियों की सुविधा के लिए मानक स्तर के सुलभ कांप्लेक्स का भी निर्माण करवाया जा रहा है. सभी प्लेटफार्म के मरम्मत का कार्य भी करवाया जा रहा है. इससे यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी.

पढ़ें-गुजरात कांग्रेस के और 21 विधायक पहुंचे शिव विलास रिसॉर्ट जयपुर, अबतक कुल 35 विधायक जुटे

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बन रहे नए भवन का उद्घाटन भी जल्द होने वाला है. भवन बनकर तैयार हो चुका है. जिसका परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा उद्घाटन करना प्रस्तावित है. हालांकि उद्घाटन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. नए भवन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details