जयपुर.नया साल हो या कोई भी उत्सव हो, आमतौर पर लोग अपने रिश्तेदारों के साथ ही फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन समाज में कई लोग ऐसे भी हैं जो इन खुशियों को जरूरतमंदों के साथ बांटते हैं. जयपुर में ट्रांस वेलफेयर सोसायटी (Trans Welfare Society Jaipur New Year Celebration) के सदस्यों ने जरूरतमंद और विशेष बच्चों के साथ नये साल को सेलिब्रेट (Celebrated New Year in Jaipur) किया.
बच्चों को गिफ्ट में खिलौने और मिठाई मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बच्चों ने फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया और नए साल का जश्न मनाया. सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की मानें तो नए साल के पहले दिन विशेष और जरूरतमंद बच्चों (Celebrated New Year in Jaipur with special children) के बीच पहुंचकर उन्हें खुशी का एहसास हुआ.
उन्होंने नए साल का अनूठे ढंग से आगाज किया. बच्चों को उपहार में खिलौने व मिठाईयां दीं. गिफ्ट पाकर इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई. इसके बाद यहां डांस पार्टी का भी आयोजन किया गया. बच्चों और सामाजिक संगठन से जुड़े इन लोगों ने फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया. मेडिटेशन एक्सपर्ट और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला स्वामी ने बताया कि वे और उनकी सोसायटी से जुड़े लोगों ने 2017 में यह अनूठी मुहिम शुरू की थी.