राजसमंद.मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अपनी पत्नी के साथ श्रीनाथजी के दर्शन (Sushil Chandra Nathdwara Visit) किए. उनका मंदिर परंपरानुसार स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का निजी स्वार्थ है, आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने में समर्थ है और इसे बखूबी संपन्न कर रहा है.
उन्होंने बताया कि EVM का इस्तेमाल 4 लोकसभा व करीब 135 विधानसभा में कुल 350 करोड़ लोगों की ओर से किया जा चुका है लेकिन कुछ दल अपने निजी कारणों के चलते इस पर सवाल उठाते हैं. कई राजनीतिक दल EVM मशीन को लेकर सवाल खड़े करते है पर ये एक बेहतरीन विकल्प है. जिसमें मतदान और मतगणना दोनों को कम समय में पूरा कर सकते हैं.