जयपुर. जिला कलेक्टर जोगाराम ने जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया है और पहली मंजिल पर करीब 21 कैमरे लग चुके हैं. इन कैमरों के जरिए ऐसे कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी जो काम नहीं करते हैं या कार्यालाय समय में इधर-उधर घूमते रहते हैं. खुद जिला कलेक्टर जोगाराम की इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. जो भी कर्मचारी देरी से आते हैं और कार्यालय समय मे इधर-उधर घूमते रहते हैं वे कैद हो जाएंगे.
साथ ही यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में आता है तो वह भी इन सीसीटीवी कैमरों की जद में आ जाएगा. कलेक्ट्रेट की पहली मंजिल में 21 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है. यह कैमरे जिला कलेक्टर के अधीन आने वाले सभी शाखाओं, कलेक्टर कोर्ट, स्टेनो, रीडर कक्ष, सिंगल विंडो और सभागार में लगाये गए है. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाएगा.