जयपुर.राजधानी जयपुर में आए दिन बाजारों में जेब तराश की वारदातें और दुपहिया और तिपहिया वाहनों से पर्स गायब होने की शिकायतें आम हैं. इस बीच भीड़भाड़ वाले बाजार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो यह जाहिर करता है कि किस तरह से आपकी छोटी सी लापरवाही किसी वारदात की फिराक में घूम रहे अपराधी के लिए एक बड़ा मौका बन सकती है.
पढ़ें- जयपुर में दम तोड़ती इंसानियत, बीमार व्यक्तियों की मदद करने की बजाय सामान लूट कर ले गए लोग
जयपुर में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि इंदिरा बाजार में मिठाई की दुकान का यह वीडियो है. घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है. जाहिर है कि इंदिरा बाजार काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, यहां पर कपड़ों का मार्केट है. लोगों की काफी संख्या में आवाजाही रहती है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना 9 अगस्त को शाम 6:22 की है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग बाजार में आ-जा रहे हैं. इस बीच एक सफेद रंग की थैली में स्कूटी के हैंडल के पास लटका हुआ था. इस दौरान बुजुर्ग दंपती मिठाई की दुकान के बाहर रुककर सौदा करने में व्यस्त हो जाते हैं, जबकि कुछ लोग स्कूटी के पास से गुजरते हुए थैली में रखे पर्स का अंदाजा लगाने के बाद वारदात को अंजाम देने की फिराक में आकर फिर से स्कूटी के पास खड़े हो जाते हैं.