जयपुर/जोधपुर. फलौदी जेल से फरार हुए कैदियों (Phalodi Sub Jail Break ) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस द्वारा ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई और सीमाएं भी सील की गई हैं, लेकिन अब तक जेल से फरार हुए बंदियों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं, इस प्रकरण में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका भी जताई जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कैदी पहले कस्बे में भाग रहे हैं. कैदियों के जेल से फरार होने और फिर गाड़ियों में बैठकर भागने का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उससे यह प्रतीत होता है कि पहले से ही कैदियों को जेल से फरार कराने की योजना प्रायोजित थी. जेल से फरार होने के बाद बंदी कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो गाड़ियों में बैठकर भागे हैं.
पढ़ें :जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि फलौदी कस्बे में भागते हुए बंदी दो अलग-अलग दिशाओं में मुड़ जाते हैं और बंदियों का एक समूह कस्बे में खड़ी एक बोलेरो पिकअप में बैठता है तो वहीं दूसरा समूह एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठता है. जेल से फरार हुए बंदियों को यह बात पहले से ही पता थी कि उन्हें किन गाड़ियों में बैठकर भागना है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है, जिसके बारे में जेल विभाग और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.