राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर कैश वैन लूट: लूटेरों का वारदात को अंजाम देने के बाद का सीसीटीवी आया सामने - jaipur bank robbers cctv footage

जयपुर में शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की कैश वैन के गार्डों को गोली मारकर 31 लाख 55 हजार रुपए लूटने वाले बदमाशों का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश लूटी हुई रकम को बांटते हैं और बाइक और ऑटो में बैठ कर फरार हो जाते हैं.

jaipur bank robbers cctv footage,  bank robbers cctv footage
जयपुर बैंक लूटेरों का सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Oct 18, 2020, 7:44 PM IST

जयपुर.शिप्रा पथ थाना इलाके में रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर 31 लाख 55 हजार रुपए लूटने वाले बदमाशों का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद तीन बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर अलग-अलग तरीकों से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मुहाना थाना इलाके में सुनसान स्थान पर कार खड़ी की और लूटे गए कैशबॉक्स में से नगदी निकालकर अपने बैगों में भरी. उसके बाद बदमाश बाइक और ऑटो में बैठ कर फरार हो गए.

जयपुर बैंक लूटेरों का सीसीटीवी फुटेज

पढे़ं:जयपुरः पेशेवर बदमाशों ने दिया बैंक के बाहर से लाखों रुपए की लूट को अंजाम, कार के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दो बदमाश एक बाइक पर तो वहीं एक बदमाश पैदल ही बैग को टांगे जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पैदल चल रहे बदमाश ने पहले अपने हाथों में पहने हुए ग्लब्स उतार कर सड़क किनारे फेंके और फिर उसके बाद अपनी शर्ट उतार कर एक खाली प्लॉट में फेंकी. उसके बाद बदमाश ने अपने बैग में से 1 कैप निकाली और अपने सर पर पहनकर बड़े इत्मीनान से सड़क पार कर दूसरी तरफ जाकर एक ऑटो चालक से बात करने लगा. ऑटो चालक से बात करने के बाद बदमाश ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी हुई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम

जयपुर में शनिवार कोबैंक से कैश कलेक्ट कर चेस्ट ब्रांच में जमा कराने वाली कैश वैन के दो गार्ड को गोली मारकर बदमाशों द्वारा 31 लाख 55 हजार रुपए लूटने की वारदात सामने आई थी. आईसीआईसीआई बैंक के बाहर दोपहर 2 बजे के करीब एक लग्जरी कार में आए 4 बदमाशों ने बैंक से कैश कलेक्ट कर के चेस्ट ब्रांच में जमा कराने जा रहे वैन के 2 गार्ड पर फायरिंग कर वैन में रखे 31 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश लग्जरी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details