राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर RTO रीजन के सभी कार्यालयों में लगे CCTV कैमरे...आरटीओ राकेश शर्मा खुद कर रहे मॉनिटरिंग - Jaipur rto news

परिवहन विभाग के द्वारा जयपुर आरटीओ रीजन के सभी आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत पारदर्शिता लाने के लिए जयपुर आरटीओ की ओर से सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं. ऐसे में विभाग में दलाल प्रथा खत्म हुई है. साथ ही कहा जा सकता है कि विभाग में अब पारदर्शिता आ रही है.

Latest news of jaipur,  Jaipur RTO CCTV
जयपुर RTO रीजन के सभी कार्यालयों में लगे CCTV कैमरे

By

Published : Apr 6, 2021, 9:32 PM IST

जयपुर. जयपुर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अंतर्गत दलालों की आवाजाही को बंद करने और जनता के काम के अंतर्गत पारदर्शिता लाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से नई कवायद की गई है. जयपुर जिले के सभी जिला परिवहन कार्यालय में अब परिवहन विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं.

जयपुर RTO रीजन के सभी कार्यालयों में लगे CCTV कैमरे

इन कैमरों के लग जाने से विभाग में दलाल प्रथा बंद हुई है. साथ ही विभाग में पारदर्शिता लाने की कोशिश भी की जा रही है. यह कैमरे कार्यालयों में लाइसेंस आरसी परमिट गुड्स सहित सभी अन्य शाखाओं में लगाए गए हैं. सभी RTO डिविजन में कैमरे लग जाने से परिवहन विभाग के अंतर्गत चलने वाला भ्रष्टाचार का खेल खत्म हो रहा है और जनता के कार्य के अंतर्गत पारदर्शिता विभाग के द्वारा लाई जा रही है.

पढ़ें- RTO में फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला, FSL टीम की मदद से पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

दलालों पर कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है. आरटीओ कार्यालय में जनता से जुड़े कामों में भ्रष्टाचार की शिकायतें कई बार देखने को मिली थी. RTO के अंतर्गत बाहरी लोगों और बाबू की मिलीभगत के कारण जनता की जेब काटी जाती है. लेकिन अब परिवहन विभाग जयपुर रीजन के सभी कार्यालय के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिये हैं.

जयपुर रीजन के झालाना आरटीओ कार्यालय जिले का मुख्य कार्यालय है. यहां पर रोजाना 2000 लोगों की आवाजाही भी होती है. जगतपुरा आरटीओ कार्यालय भी एक मुख्य कार्यालय है. जगतपुरा में लाइसेंस गुड्स ट्रांसपोर्ट पैसेंजर वाहन का काम भी किया जाता है. यहां करीबन 1000 लोग रोज आते जाते हैं. विद्याधर नगर में भी बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रहती है. इसके अलावा जिले के दूदू कोटपूतली शाहपुरा परिवहन कार्यालय में भी कैमरे लगेंगे. बता दें कि जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा खुद सभी कैमरों पर निगरानी रखते हैं. साथ ही मॉनिटरिंग भी करते है.

परिवहन विभाग कार्यालयों पर कोरोना टीकाकरण

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर टीकाकरण के लिए परिवहन विभाग के सभी प्रादेशिक और जिला परिवहन कार्यालयों की ओर से टीकाकरण शिविर शुरू हो गये हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन से जुड़े 5059 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

परिवहन विभाग कार्यालयों पर कोरोना टीकाकरण

यह टीकाकरण प्राथमिकता से अभियान के रूप में जारी रहेगा. इस अभियान के जरिये परिवहन विभाग आमजन को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है. खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रयासों का सफल परिणाम सामने आ रहा है. विभाग न केवल सड़क सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था के साथ-साथ प्रदेशवासियों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी गंभीर है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण शिविरों में न केवल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बल्कि परिवहन संघ, संगठन, वाहन मालिक, बस, ट्रक, मिनी बस, टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो चालक यूनियनों के सदस्यों, वाहन चालकों, खलासी, परिचालक, ट्रांसपोट्र्स एवं अन्य श्रमिकों को टीका लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details