जयपुर. प्रदेश में परिवहन कार्यालय अंतर्गत दलालों की आवाजाही को बंद करने और जनता के काम के अंतर्गत पारदर्शिता लाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से नई कवायद की जा रही है. बता दें कि जयपुर के सभी जिला परिवहन कार्यालय में अब परिवहन विभाग की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारियां की जा रही है.
इसकी प्रक्रिया भी परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है. यह कैमरे कार्यालयों में लाइसेंस आरसी परमिट गुड्स सहित सभी अन्य शाखाओं में लगाए जाएंगे. जिससे की परिवहन विभाग के अंतर्गत चलने वाला भ्रष्टाचार का खेल खत्म हो सके. साथ ही जनता के कार्य के अंतर्गत पारदर्शिता विभाग की ओर से लाई जा सके. वहीं, दलालों पर पाबंदी भी इनके कैमरों की ओर से परिवहन विभाग की तरफ से जाएगी.
आरटीओ कार्यालय में जनता से जुड़े कामों में भ्रष्टाचार की शिकायतें कई बार देखने को मिली है. वहीं, rto के अंतर्गत बाहरी लोगों और बाबू की मिलीभगत के कारण जनता की जेब काटी जाती है. लेकिन अब परिवहन विभाग की ओर से जयपुर रीजन के सभी कार्यालय के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और जनता को राहत भी दी जाएगी.