नई दिल्ली:CBSEने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल से संपर्क करना होगा. सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जा चुके हैं, लेकिन उसे सिर्फ स्कूल के लॉगिन से ही डाउनलोड किया जा सकेगा.
CBSE ने जारी किए दसवीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, 15 फरवरी से होंगे पेपर - दिल्ली की खबरें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बता दें कि छात्र अपना एडमिट कार्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
दसवीं और बारहवीं के एडमिट कार्ड जारी
एडमिट कार्ड के साथ-साथ आवेदकों की सूची और सेंटर मटेरियल भी जारी किया गया है. साथ ही स्कूलों को यह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को सीबीएसई पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा.
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
सीबीएसई की ओर से जारी किया गए ऐप लोकेशन लोकेटर के जरिये रोल नंबर डालने मात्र से सेंटर का लोकेशन पता चल जाएगा. वहीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है.
Last Updated : Jan 19, 2020, 9:57 AM IST