कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा-परिणामों से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए कमेटी गठित की है. जिसमें वैकल्पिक विधि से तैयार किए गए 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों से संबंधित विभिन्न प्रकार के विवादों पर कमेटी एक निर्धारित पॉलिसी के तहत विचार करेगी. यह पॉलिसी 6 अगस्त को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा-परिणामों (CBSE board result) से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए कमेटी गठित की है. जिसमें वैकल्पिक विधि से तैयार किए गए बोर्ड के परीक्षा परिणामों से संबंधित विभिन्न प्रकार के विवादों पर कमेटी एक निर्धारित पॉलिसी के तहत विचार करेगी. यह पॉलिसी 6 अगस्त को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि वे नई पॉलिसी के आधार पर नियमानुसार परीक्षा परिणामों से संबंधित विवाद तय समय सीमा में बोर्ड को प्रेषित करें.