जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले दिनों दसवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद अब दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. बीते दिनों सीबीएसई की ओर से शहर के सभी स्कूलों को एक फॉर्मेट भेजा गया था, जिसमें स्कूलों से दसवीं क्लास के स्टूडेंट के इवैल्यूएशन से संबंधित जानकारियां मांगी गई थी.
वहीं बोर्ड की ओर से स्कूलों को इंटरनल असेसमेंट के अंक भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड के जयपुर सिटी को-ऑर्डिनेटर अशोक वैद ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम को लेकर तैयारी कर रहा है. बोर्ड वर्तमान में परिणाम जारी करने का मैकेनिज्म और क्राइटेरिया तय करने में जुटा है. इसलिए स्कूलों से जानकारी मांगी गई है. एक-दो दिन पहले ही सभी स्कूलों ने जानकारी भरकर भिजवा दी है. अब जानकारियों को एकत्रित कर मूल्यांकन का तरीका तय होगा और फिर रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.