राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CBSE के फैसले पर परिजन बोले- जान है तो जहान है, बच्चे करिअर को लेकर दिखे चिंतित - cbse board exam

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 दिन के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. इस फैसले पर जयपुर के परिजनों का कहना है कि जान है तो जहान है. कोरोना से बचें तो बच्चे बाद में अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दे लेंगे. हालांकि खुद विद्यार्थी इस दौरान अपने करिअर को होने वाले संभावित नुकसान को लेकर चिंतित भी दिखाई दिये.

cbse cancel board exam,  cbse cancel 10th board exam
सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द

By

Published : Apr 14, 2021, 10:15 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या और भयावह होते माहौल के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करते हुए बच्चों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब 1 जून को बोर्ड अपने स्तर पर समीक्षा करने के बाद इस पर फैसला लेगा.

पढे़ं:कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

जहां एक तरफ जयपुर के अभिभावकों में कोरोना संक्रमण का खौफ साफ दिखाई दे रहा है और वे बोर्ड के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों से उनके मन में एक तरह का डर है कि बच्चे जब परीक्षा देने स्कूलों में जाएंगे तो कहीं उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हो जाए. हालांकि, थोड़ी चिंता इस बात की भी है की परीक्षाएं नहीं होने से बच्चों के भविष्य का क्या होगा. लेकिन अधिकांश अभिभावकों का कहना है कि जान है तो जहान है.

सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द

फिलहाल कोरोना के कारण लगातार भयावह होते माहौल के बीच प्राथमिकता इस घातक महामारी से बचने की है. हालांकि स्टूडेंट्स का कहना है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर ही उनका आगे का भविष्य टिका होता है. पहले जिस तरह से बार-बार परीक्षा का समय बदला गया. वह पहले ही परेशान हो गए थे. 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के विद्यार्थी अभी भी असमंजस में हैं. उनकी चिंता यह है की इस परीक्षा के अंकों के आधार पर ही उनका आगे का भविष्य तय होगा. लेकिन जब परीक्षा को लेकर ही असमंजस है तो वे अभी कोई भी फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं.

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा 4 मई से 7 जून के बीच होनी थी. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. बच्चों को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाएगा. जबकि 12वीं कक्षा की 4 मई से 7 जून के बीच होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है. 1 जून को समीक्षा कर इन पर फैसला लिया जाएगा. दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार भयावह होते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details