जयपुर: केंद्र सरकार की जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau Of Investigation) यानी सीबीआई के पास लंबित पड़े मामलों को लेकर राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल (Rajasthan MP Hanuman Beniwal) ने लोकसभा में सवाल (MP Beniwal Questions CBI In LS) पूछा. इस सवाल के प्रत्युत्तर में जो जवाब दिया उससे स्पष्ट हुआ कि देश के कुल 1,256 केस CBI के पास पेंडिंग पड़े हैं. इनमें राजस्थान के कुल 25 मामले हैं. इनमें 3 प्रकरण तो ऐसे हैं जो पिछले 5 साल से जांच के लिए लंबित ही पड़े हैं.
यह खुलासा आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में पूछे गए एक अतारांकित प्रश्न के (Un starred Question In Lok Sabha) जवाब में हुआ है. हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में इससे जुड़ा आतारांकित प्रश्न (संख्या 527) लगाया था. उन्होंने पूछा था कि राजस्थान और देश के अन्य राज्यों में जांच के लिए सीबीआई के पास लंबित मामलों की संख्या कितनी है और पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से लंबित मामलों का क्या ब्यौरा है? आ तारांकित प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई वो चौंकाने वाली थी.
पढ़ें- Parliament Winter Session: सांसद राजोरिया ने सेना भर्ती में आयु सीमा में छूट और बेनीवाल ने उठाया निवेशकों से जुड़ा मामला
देशभर के राज्यों के 1,256 मामले जांच की आस में