जयपुर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के प्रकरण में जांच करने के लिए दिल्ली से सीबीआई की टीम सोमवार को राजधानी जयपुर पहुंची. सीबीआई टीम कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के जालूपुरा स्थित सरकारी आवास और इसके साथ ही सिरसी रोड स्थित निजी आवास पर पहुंची.
हालांकि सीबीआई टीम को दोनों ही जगह पर कृष्णा पूनिया नहीं मिली और सीबीआई टीम खाली हाथ ही वापस लौट गई. विधायक कृष्णा पूनिया के आवास पर सीबीआई टीम की ओर से एक नोटिस दिया गया है. जिसमें एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में जांच के लिए कृष्णा पूनिया के बयान दर्ज करने और साथ ही पूछताछ करने की बात कही गई है.
चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच शुरू हो गई है और उसी सिलसिले में सीबीआई की टीम सोमवार को विधायक कृष्णा पूनिया से पूछताछ करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए जयपुर पहुंची थी. हालांकि विधायक कृष्णा पूनिया वर्तमान में सरकार की बाड़ेबंदी में होटल फेयरमाउंट में मौजूद हैं.