जयपुर.रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को एसीबी द्वारा राजधानी जयपुर में ट्रैप की दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी टीम ने
गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 2 अधिकारियों एईई दानसिंह और तकनीकी सहायक सीताराम वर्मा को 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोचा. आरोपियों ने ये रिश्वत राशि परिवादी को एक पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी.
पढ़ें:ऑडी कार दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे युवक को मारी टक्कर, 30 फीट हवा में उछलकर मकान की छत पर गिरने से मौत
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आरोपियों के घर में सर्च किया. इस दौरान तकनीकी सहायक सीताराम वर्मा के घर से लाखों रुपये की नगदी बरामद हुई. नगदी इतनी अधिक मात्रा में थी कि उसे गिनने के लिए एसीबी टीम को नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी. देर रात तक एसीबी टीम द्वारा मशीनों के माध्यम से नगदी गिनी गई.
मशीनों के माध्यम से नोट गिरने के बाद तकनीकी सहायक सीताराम वर्मा के घर से करीब 48 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई. वहीं, बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार किया गया एईई दान सिंह इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस ऑफिसर है. वो मुंबई आईआईटी से पास आउट है. फिलहाल इस प्रकरण में एसीबी की जांच लगातार जारी है.
जयपुर में घूसखोर अधिकारी के घर से कैश बरामद पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले अलवर में पुलिस ने की होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की जांच
एसीबी एडीजी दिनेश अहमद ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तकनीकी सहायक सीताराम वर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी द्वारा जांच की जाएगी. आरोपी के घर से करीब 48 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है, जो कि एक अलमारी में हिडन लॉकर के अंदर से मिली है. इसके साथ ही उसके 3 मंजिला मकान और 3 चौपहिया गाड़ियों के बारे में पता चला है. काफी मात्रा में लाखों रुपये के जेवरात, जमीनों के कागजात और कई बैंक खातों के बारे में भी जानकारी मिली है. इसके साथ ही एक बैंक लॉकर का पता चला है, जिसे सीज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है.