जयपुर.राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में एटीएम से कैश निकाल कर लाखों रुपए की ठगी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में एटीएम मशीन में कैश लोड करने वाली कंपनी के मैनेजर नरेश कुमार की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है.
नरेश कुमार ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी कंपनी में काम करने वाले वीरेंद्र चौहान ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एटीएम मशीन में आए टेक्निकल एरर को सही करने के दौरान मशीन के कैश बॉक्स में से 55 लाख 36 हजार 500 रुपए निकाल लिए. कंपनी द्वारा जब एटीएम मशीन में लोड किए गए कैश का ब्यौरा जुटाया गया, तब जाकर लाखों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ.
इस तरह से कंपनी को लगाई चपत
एटीएम में कैश लोड करने वाली कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र चाहर ने शातिराना तरीके से कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगाया. एटीएम में कैश लोड करने जाते वक्त वीरेंद्र के साथ कंपनी का एक अन्य कर्मचारी भी जाया करता. कैश लोड करने से पहले दोनों कर्मचारियों के मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाता और उस पासवर्ड को सिस्टम में डालने के बाद ही एटीएम की कैश ट्रे खुलती, जिसके बाद उसमें कैश लोड किया जाता. वीरेंद्र कैश लोड करने के बाद मशीन में कोई ना कोई कमी छोड़ देता. जिसके बाद में एटीएम मशीन टेक्निकल एरर दिखाती.
पढ़ें-जयपुर: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी
टेक्निकल एरर को ठीक करने के लिए वीरेंद्र कंपनी के अन्य कर्मचारी को अपने साथ लेकर नहीं जाता. कंपनी के कर्मचारी की बजाए अपने एक अन्य साथी को लेकर वीरेंद्र टेक्निकल एरर सही करने पहुंचता. इस दौरान कंपनी के हेड ऑफिस में फोन कर वीरेंद्र टेक्निकल एरर सही करने का झांसा देकर अपने साथ कंपनी के ही कर्मचारी के होने की बात कह कर हेड ऑफिस से पासवर्ड प्राप्त कर लेता. उसके बाद वीरेंद्र कैश ट्रे खोलता और उसमें से नकदी चुरा लेता. वीरेंद्र द्वारा इस प्रकार 8 से 10 एटीएम बूथ पर से कुल 55,36,300 रुपए चुराए गए. लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वीरेंद्र चाहर फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.