राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RSRDC भ्रष्टाचार मामला: ACB ने खंगाला जीएम का बैंक लॉकर, लाखों की नगदी और आभूषण बरामद - राजस्थान एसीबी

एसीबी ने आरएसआरडीसी में भ्रष्टाचार को लेकर आरएसआरडीसी के जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा के बैंक खाते और बैंक लॉकर खंगाले हैं, जिसमें लाखों रुपए की नगदी और जेवरात बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार जीएम के कुछ अन्य बैंक लॉकर और खातों की जानकारी भी एसीबी के हाथ लगी है, जिन्हें अभी खंगाला जाना बाकी है.

acb search, RSRDC corruption, acb rajasthan
आरएसआरडीसी के जीएम के बैंक लॉकर से लाखों की नकदी और आभूषण बरामद

By

Published : Jun 19, 2020, 9:35 AM IST

जयपुर. एसीबी द्वारा आरएसआरडीसी में सड़क निर्माण को लेकर चल रहे बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद आरएसआरडीसी के जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा के बैंक खाते और बैंक लॉकर खंगाले जा रहे हैं. एसीबी टीम ने गुरुवार को जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा के बैंक लॉकर खंगाले, जिसमें लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए गए.

आरएसआरडीसी के जीएम के बैंक लॉकर से लाखों की नकदी और आभूषण बरामद

इससे पूर्व एसीबी द्वारा आरएसआरडीसी के बीकानेर रीजन के परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह के बीकानेर स्थित आवास और कार्यालय में भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ था. लंबे समय से मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसीबी द्वारा 11 जून को आरएसआरडीसी के जयपुर हेड क्वार्टर पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरएसआरडीसी के जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सभी आरोपियों के बैंक खाते और लॉकर एसीबी द्वारा सीज कर दिए गए थे.

जयपुर के गांधी नगर एसबीआई ब्रांच में स्थित जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा के बैंक लॉकर को एसीबी द्वारा खंगाला गया, जिसमें 11 लाख 49 हजार रुपए की नगदी और 28 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए है. साथ ही नरेंद्र मोहन शर्मा के कुछ अन्य बैंक लॉकर और खातों की जानकारी भी एसीबी के हाथ लगी है, जिन्हें अभी खंगाला जाना शेष है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी कांग्रेसः पायलट

बता दें, राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विभाग में लंबे समय से सड़क निर्माण के लिए दिए जाने वाले टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा था, जिस पर एसीबी द्वारा विभाग के तमाम बड़े अधिकारियों के फोन को सर्विलांस पर लेकर भ्रष्टाचार के इस खेल का 11 जून को खुलासा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details