जयपुर. एसीबी द्वारा आरएसआरडीसी में सड़क निर्माण को लेकर चल रहे बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद आरएसआरडीसी के जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा के बैंक खाते और बैंक लॉकर खंगाले जा रहे हैं. एसीबी टीम ने गुरुवार को जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा के बैंक लॉकर खंगाले, जिसमें लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए गए.
इससे पूर्व एसीबी द्वारा आरएसआरडीसी के बीकानेर रीजन के परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह के बीकानेर स्थित आवास और कार्यालय में भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ था. लंबे समय से मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसीबी द्वारा 11 जून को आरएसआरडीसी के जयपुर हेड क्वार्टर पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरएसआरडीसी के जीएम नरेंद्र मोहन शर्मा सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सभी आरोपियों के बैंक खाते और लॉकर एसीबी द्वारा सीज कर दिए गए थे.