जयपुर. कोविड-19 संक्रमण (corona in Rajasthan) के बाद प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. छोटे बच्चे बदलते मौसम के दौरान मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. शिशु रोग विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के मामले बच्चों में अधिक देखने को मिल (respiratory infection in Children) रहे हैं. चिंता की बात यह है कि इस बार ठीक होने के बाद भी बच्चों को दोबारा इंफेक्शन हो रहा है.
डेंगू (dengue in Rajasthan) के साथ-साथ इस बार रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Jaipur) के पीडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष और जेके लोन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि आमतौर पर बदलते मौसम के साथ ही बच्चों में मौसमी बीमारियों के मामले देखने को मिलते हैं. हर साल की तरह इस बार भी रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के मामले बच्चों में अधिक संख्या में देखने को मिल रहे हैं. जिसमें सर्दी, खांसी के अलावा ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, अस्थमा आदि के लक्षण बच्चों में देखने को मिल रहे हैं.