जयपुर.राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का (attempt to rape minor in Jaipur) मामला सामने आया है. नाबालिग के सौतेले पिता और सौतेले भाई पर छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने का आरोप लगा है. नाबालिग की मां सरकारी टीचर है. मां के ड्यूटी पर जाने के बाद पीछे से सौतेला पिता और भाई नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करते थे और दुष्कर्म का प्रयास भी किया. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर सोमवार को करधनी थाना पुलिस ने (stepfather and brother accused) मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नाबालिग की मां की रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल से सौतेला पिता और भाई नाबालिग के साथ दरिंदगी कर रहे थे. जिससे नाबालिग मानसिक रूप बीमार हो गई. मानसिक बीमारी के इलाज के लिए नाबालिग को डॉक्टर को भी दिखाया. सौतेले पिता और भाई की हरकतों से परेशान होकर वह काफी डिप्रेशन में रहने लग गई. नाबालिग की हालत देखकर मां ने उससे कारण पूछा. आखिरकार परेशान होकर नाबालिग ने अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता की मां ने सोमवार को करधनी थाने में आरोपी सौतेले पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ेंः शर्मसार! मां के मजदूरी पर जाते ही सौतेले पिता ने किशोरी के साथ किया रेप