जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में भू माफियाओं ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति को सरकारी जमीन बेच दिया है. इस संबंध में पीड़ित की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसकी विराट बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का काम करती है.
परिवादी ने बताया कि साल 2019 में उसकी मुलाकात दिलीप चतुर्वेदी और संग्राम सिंह से हुई. जिन्होंने करणी विहार क्षेत्र में 5 बीघा से अधिक जमीन का सौदा तय किया. इसके लिए बकायदा भू माफिया संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवादी को जमीन भी दिखाई और उस जमीन को अपना बताते हुए करोड़ों रुपए में पीड़ित को बेच दिया. जब काफी लंबे समय तक जमीन का पट्टा पीड़ित के नाम नहीं हुआ तो उसने संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी से संपर्क किया. दोनों भूमाफिया पीड़ित को कुछ ना कुछ बहाना कर टालने लगे. शक होने पर जब पीड़ित ने 5 बीघा जमीन के बारे में पड़ताल की तो वह जमीन सरकारी पाई गई. जिसपर पीड़ित ने जब फिर से संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी से संपर्क कर रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने रुपए वापस लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित की ओर से करणी विहार थाने में संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की पड़ताल करना शुरू कर दिया है.