राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने का मामला: पूर्व विधायक घनश्याम शर्मा के खिलाफ बस्ती वालों ने दर्ज कराई एफआईआर - Rajasthan hindi news

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में बुधवार को रावण मंडी स्थित झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की घटना को लेकर बस्ती में रहने वाले लोगों ने पूर्व विधायक घनश्याम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया (Case registered against former MLA Ghanshyam Sharma) है.

Case registered against former MLA Ghanshyam Sharma
मानसरोवर पुलिस थाना

By

Published : Jun 3, 2022, 11:07 PM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बुधवार को रावण मंडी स्थित झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की घटना को लेकर बस्ती में रहने वाले लोगों ने पूर्व विधायक घनश्याम शर्मा सहित उनके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया (Case registered against former MLA Ghanshyam Sharma ) है.

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जगदीश महाराज की ओर से मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि बुधवार को झुग्गी झोपड़ियों में आगजनी के चलते 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई. जिससे बस्ती में रहने वाले 100 लोग प्रभावित हुए. आगजनी के इस घटनाक्रम को लेकर बस्ती में रहने वाले लोगों ने पूर्व विधायक घनश्याम शर्मा पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया कि 28 मई को दो गाड़ियों में करीब 8-10 लोग बस्ती में आए और बस्ती में रहने वाले लोगों को धमकाते हुए बस्ती खाली कर कर चले जाने को कहा.

पढे़:बीजेपी के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया का छलका दर्द, बोले-परिवार बड़ा हो, तो पुराने लोगों को रखना पड़ता है थोड़ा सब्र

इसके बाद 29 मई को फिर से बदमाश बस्ती में आए और बस्ती खाली कर कर चले जाने, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देकर वापस चले गए. बस्ती वालों का आरोप है कि बदमाशों को पूर्व में भी पूर्व विधायक घनश्याम शर्मा और उसके लड़के बस्ती में भेजकर लोगों को धमकाया था. जिस जमीन पर बस्ती बसी हुई है उसे लेकर कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन चल रहा है. आरोप है कि इसके बावजूद भी पूर्व विधायक घनश्याम शर्मा और उसके बेटे द्वारा बस्ती में रहने वाले लोगों को बार-बार धमकी देकर बस्ती खाली करने को लेकर धमकाया जा रहा है. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद भी जब बस्ती में रहने वाले लोग नहीं मानें तो बुधवार शाम किसान धर्म कांटा के पीछे की तरफ से बदमाशों ने आग लगा दी. देखते ही देखते आग ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने बस्ती वालों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details