राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वार्ड आरक्षण लॉटरी को लेकर निर्वाचन विभाग और स्वायत्त शासन विभाग के बीच टकराव की स्थिति - Jaipur News

राजधानी के दोनों नगर निगम सहित प्रदेश के 6 नवगठित निगमों में अप्रैल में चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखकर वार्डों के आरक्षण 29 फरवरी तक निर्धारित करने को कहा है.

स्वायत्त शासन विभाग न्यूज, Jaipur News
वार्डों के आरक्षण का मामला

By

Published : Feb 17, 2020, 9:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के दोनों नगर निगम सहित प्रदेश के 6 नवगठित निगमों में अप्रैल में चुनाव होंगे. इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है. हालांकि, वार्डों के आरक्षण लॉटरी को लेकर निर्वाचन विभाग और स्वायत्त शासन विभाग के बीच टकराव की स्थिति बनती दिख रही है.

वार्डों के आरक्षण का मामला

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखकर वार्डों के आरक्षण 29 फरवरी तक निर्धारित करने को कहा है, जिससे 18 अप्रैल तक प्रदेश के नवगठित 6 नगर निगमों में चुनाव संपन्न करवाकर हाईकोर्ट के आदेशों की पालना की जा सके. हालांकि, एलएसजी (लोकल सेल्फ डिपार्टमेंट) सचिव भवानी सिंह देथा ने वार्डों की आरक्षण लॉटरी अगले महीने मार्च में निकालने की बात कही है.

पढ़ें-अजमेरः स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने ली बैठक, कहा- संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतें जल्द दूर होंगी

सचिव देथा ने कहा, कि विभाग राज्य निर्वाचन आयोग के संपर्क में हैं और अभी वोटर लिस्ट का काम चल रहा है. हालांकि, नगर निगम के वार्डों की लॉटरी फरवरी में निकालने की उम्मीद कम हैं. इसके पीछे उन्होंने विधानसभा चलने का कारण गिनाते हुए वार्डों की आरक्षण लॉटरी मार्च में निकाले जाने की बात कही. लेकिन 18 अप्रैल तक चुनाव कराए जाने को लेकर अपनी कटिबद्धता जरूर जाहिर की है.

पढ़ें-जयपुर: अपार्टमेंट ओनरशिप नियम 2020 पर परिचर्चा, प्राइवेट बिल्डर्स और मोहल्ला विकास समितियों ने रखी राय

बता दें कि बीते वर्ष अक्टूबर महीने में राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर निगम के वार्डों का सीमांकन करते हुए 2-2 निगम बनाए थे. इसमें जयपुर की दोनों नगर निगम में कुल 250, जोधपुर के निगमों में 160 और कोटा के निगमों में 150 वार्डों का गठन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details