जयपुर.राजधानीजयपुर में करोड़ों की चोरी मामले में (Case of theft of Crores in Jaipur) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शातिर चोर की पहचान महाराष्ट्र के नटवरलाल जयेश रावजीभाई सेजपाल के रूप में हुई है. राजस्थान से पहले जयेश ने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे सहित अनेक बड़े शहरों में इसी तरह की 13 वारदातों को अंजाम दिया है. ताज्जुब की बात यह है कि सभी वारदातों में जयेश का तरीका-ए-वारदात बिल्कुल एक सा है. शातिर नटवरलाल जयेश हर बार होटल कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंक कर उन्हें अपने झांसे में लेकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम देता है.
नटवरलाल जयेश ने राजस्थान के 2 बड़े शहर उदयपुर और जयपुर में महज 5 दिन के अंतराल में दो पांच सितारा होटल में करोड़ों रुपये की चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. जयेश ने 20 नवंबर को उदयपुर और 25 नवंबर को जयपुर में दो वारदातें की है और दोनों ही वारदातों में चोरी का पैटर्न बिल्कुल एक समान रहा है.
जयपुर के पांच सितारा होटल में हुई चोरी की वारदात से ठीक पहले का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से जयेश पांच सितारा होटल में प्रवेश करने के बाद रिसेप्शन पर काफी देर तक घूम रहा है. साथ ही शादी के लिए होटल में पहुंचे एक परिवार के इर्द-गिर्द बार-बार जाकर उनकी बातें सुन, उनके बारे में जानकारी जुटा रहा है. यही नहीं, शादी करने के लिए होटल में पहुंचा परिवार किस फ्लोर पर और किस कमरा नंबर में ठहरा है, इसकी तस्दीक करने के लिए जयेश लिफ्ट में उस परिवार की महिलाओं के साथ होटल की उपरी मंजिल पर जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है. तमाम वारदातों को जयेश ने इसी तरह से पहले रेकी करने के बाद अंजाम दिया है.
वर्ष 2018 में चढ़ा था हैदराबाद पुलिस के हत्थे...