राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला : वारदात के 12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा सरगना और चांदी

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में डी-ब्लॉक में 26 फरवरी को सेंधमारी करते हुए सुरंग बनाकर डॉ. सुनीत सोनी के मकान से करोड़ों रुपये की जांदी चुराने के प्रकरण में पुलिस अब तक सरगना तक नहीं पहुंच सकी है. गैंग का सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन वारदात के बाद से ही फरार चल रहे हैं, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस की 7 स्पेशल टीम लगी हुई है. वहीं, प्रकरण में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस चोरी हुई चांदी का एक छोटा हिस्सा तक बरामद नहीं कर सकी है.

case of stealing silver by making tunnel
सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला

By

Published : Mar 9, 2021, 11:35 AM IST

जयपुर. डॉ. सुनीत सोनी के मकान के बेसमेंट में लोहे के बॉक्स में रखी गई चांदी को सुरंग बनाकर चुराने वाली गैंग का सरगना वारदात के 12 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है. गैंग का सरगना शेखर अग्रवाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अनेक स्पेशल टीम आरोपी के विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी का कोई भी सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला...

इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा प्लॉट खरीदने वाले और सुरंग खोदकर चांदी चुराने वाले तमाम लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस चोरी हुई चांदी को अब तक बरामद नहीं कर सकी है. यहां तक कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गैंग के कालू और केदार ने पूछताछ में कुछ सर्राफा व्यापारियों के नाम बताए थे, जिन्हें चुराई गई चांदी सप्लाई की गई है.

पढ़ें :सुरंगबाज गिरफ्तार : डॉक्टर के घर में सुरंग बनाकर चुराई चांदी....अब लोहे की सलाखों के पीछे 4 आरोपी

इसके बावजूद भी पुलिस ने अब तक उन सर्राफा व्यापारियों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया है. पुलिस के आला अधिकारियों से जब इस प्रकरण को लेकर बात करने का प्रयास किया जाता है तो उनका एक ही रटा- रटाया जवाब मिलता है कि प्रकरण में जांच जारी है. सरगना की तलाश की जा रही है और सरगना के गिरफ्तार होने के बाद ही चुराया गई चांदी बरामद की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details