राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुरंग बनाकर चांदी चुराने के मामले में SOG ने गठित की SIT - वैशाली नगर थाना क्षेत्र

राजधानी के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा जांच एसओजी को सौंपे जाने के बाद एसओजी ने प्रकरण की तीव्र जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की कमान एक आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई है. एसआईटी प्रकरण में फरार चल रहे गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन को तलाशने का काम करेगी. इसके साथ ही चोरी हुई चांदी को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा. चोरी के इसे पूरे प्रकरण में एफएसएल द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है, उसे भी एसओजी द्वारा पत्र लिखकर मांगा गया है.

case of stealing silver by digging tunnel
सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला

By

Published : Mar 11, 2021, 12:31 PM IST

जयपुर. वैशाली नगर के डी-ब्लॉक में चिकित्सक सुनीत सोनी के मकान में सेंधमारी करते हुए सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण की जांच पुलिस मुख्यालय द्वारा एसओजी को सौंपे जाने के बाद जयपुर पुलिस द्वारा प्रकरण की फाइल बुधवार को एसओजी मुख्यालय भिजवाई गई. प्रकरण की फाइल मिलने के बाद एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ द्वारा प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया.

सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला...

वहीं, एसआईटी की कमान आईपीएस राजेश सिंह को सौंपी गई है. राजेश सिंह के सुपर विजन में एसआईटी में एक आरपीएस अधिकारी और इसके साथ ही 2 पुलिस निरीक्षक भी शामिल किए गए हैं. एसआईटी इस पूरे प्रकरण में अब तक फरार चल रहे आरोपी मामा-भांजे शेखर अग्रवाल और जतिन को गिरफ्तार करने के साथ ही चुराई गई चांदी बरामद करने का काम करेगी.

IAS अधिकारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार...

एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके जानकारों से रुपए मांगने वाले साइबर ठग को बिहार से गिरफ्तार किया है. एसओजी ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए बिहार से राकेश कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने ना केवल वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से राशि ठगी, बल्कि आईएएस के फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो सिम कार्ड भी जारी करवाई और ठगी के प्रकरण में काम में ली. आरोपी द्वारा अन्य व्यक्तियों के नाम से भी इसी तरह से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने की बात सामने आई है, जिसके बारे में एसओजी टीम तस्दीक कर रही है.

SOG टीम को गच्चा देकर भागा आरोपी आगरा से गिरफ्तार...

एसओजी ने मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में गच्चा देकर भागे तस्कर को आगरा से गिरफ्तार किया है. दरअसल, अक्टूबर 2020 में तकरीबन 22 क्विंटल डोडा-पोस्त की तस्करी कर रहे मोहम्मद सफदर कुरैशी और मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी टीम मोहम्मद सफदर कुरैशी को लेकर बिहार के बोधगया गई थी, जहां पर एसओजी टीम को गच्चा देकर आरोपी फरार हो गया था. जिस पर एसओजी ने बिहार के बोधगया थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया था.

पढ़ें :सुरंग खोदकर चांदी चुराने के मामले की जांच पुलिस मुख्यालय ने एसओजी को सौंपी

वहीं, एसओजी टीम लंबे समय से तस्कर को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी और टेक्निकल इनपुट के आधार पर एसओजी टीम ने फरार चल रहे तस्कर मोहम्मद सफदर कुरैशी को आगरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी के एक अन्य प्रकरण में फरार चल रहे रविंद्र कुमार विश्नोई नामक तस्कर को भी एसओजी द्वारा हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया गया है. मादक पदार्थ की तस्करी के प्रकरण में एसओजी द्वारा पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details