राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : मासूम बच्चे के साथ यौन शोषण का मामला...पुलिस पर गंभीर आरोप - rajasthan latest hindi news

प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जयपुर में भी एक टूर एजेंसी संचालक की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर परिजनों ने मानसरोवर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

जयपुर में यौन शोषण का मामला, jaipur latest hindi news
जयपुर में सामने आया स्कूली बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला

By

Published : Nov 8, 2020, 10:34 PM IST

जयपुर.महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों के साथ भी यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर राजधानी के नामी स्कूलों में शुमार एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के एक बच्चे के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. जिसकी रिपोर्ट 2 नवंबर को मानसरोवर पुलिस थाने में भी दर्ज हुई है, लेकिन अभी तक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

जयपुर में सामने आया स्कूली बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला

जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा. पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि स्कूल में पढ़ते हुए 3 बार बच्चे को स्कूल की ओर से टूर पर ले गए. जहां 2016 से लेकर 2019 तक बच्चे के साथ टूर पर एजेंसी के मालिक ने हर बार यौन शोषण किया. वहीं, इसका खुलासा तब हुआ जब हाल ही में स्कूल की ओर से काउंसिलिंग में जब बच्चे को ये मालूम चला कि ये गलत कार्य है. तब जाकर बच्चे ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया.

पढ़ें-कांस्टेबल भर्ती 2020: परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

परिजनों ने बताया कि पीड़ित बच्चे के माता-पिता एनआरआई हैं, जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई में उनको समय लग गया, लेकिन अब पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हो गया है फिर भी पुलिस आरोपी को बचाने में जुटी हुई है. उनकी मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details