जयपुर.महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों के साथ भी यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर राजधानी के नामी स्कूलों में शुमार एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के एक बच्चे के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. जिसकी रिपोर्ट 2 नवंबर को मानसरोवर पुलिस थाने में भी दर्ज हुई है, लेकिन अभी तक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा. पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि स्कूल में पढ़ते हुए 3 बार बच्चे को स्कूल की ओर से टूर पर ले गए. जहां 2016 से लेकर 2019 तक बच्चे के साथ टूर पर एजेंसी के मालिक ने हर बार यौन शोषण किया. वहीं, इसका खुलासा तब हुआ जब हाल ही में स्कूल की ओर से काउंसिलिंग में जब बच्चे को ये मालूम चला कि ये गलत कार्य है. तब जाकर बच्चे ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया.