जयपुर.राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में घरेलू कामकाज के लिए आई युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने काफी समय तक युवती को डरा धमका कर देह शोषण किया. इसके बाद युवती गर्भवती हो गई. गर्भवती होने पर युवती की मां ने थाने ले जाकर मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- बंदूक की नोक पर दिव्यांग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, 17 दिन तक पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने युवती को घर में साफ सफाई के बहाने बुलाया था. इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने कहा कि दोनों को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है. पीड़िता की मां के मुताबिक युवक काफी समय से पीड़िता को ब्लैकमेल करके अपने घर पर बुला रहा था और लगातार देह शोषण कर रहा था. फिलहाल, भट्टा बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
अवैध शराब बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देसी शराब के 102 पव्वे बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
राजस्थान गुंडा एक्ट के तहत 5 गुंडों को किया जिला बदर
राजस्थान गुंडा एक्ट के तहत 5 गुंडों को जिला बदर किया गया है. राजधानी जयपुर की नॉर्थ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक विभिन्न अपराधों को अंजाम देकर समाज में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में 5 अपराधियों को जिला बदर किया गया है. जिला बदर के दौरान सभी आरोपियों को तय समय तक जिले की सीमाओं से बाहर निष्कासित किए गए स्थान पर रहना होगा.
संबंधित थाने में समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी. समय अवधि पूरी होने के से पहले बिना अनुमति जिला जयपुर की सीमाओं में किसी भी भाग में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. पुलिस ने राहुल यादव, ग्यारसी लाल, अर्जुन, अफसार, इकरामुद्दीन, राजेंद्र सिंह, केवलचंद, अशफाक और मोहसीन को जिला बदर किया है.
स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध स्मैक सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 ग्राम 5 मिलीग्राम अवैध स्मैक बरामद की है.