जयपुर.राजधानी जयपुर शहर में तीन नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. तीनों मामलों में एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़िताओं ने हत्या की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. दुष्कर्म के मामले अलग-अलग थाना इलाकों के हैं. एक मुकदमा सांगानेर सदर थाने में दर्ज हुआ है और दूसरा मामला शास्त्री नगर थाने में दर्ज हुआ है.
पढ़ें- अलवर में चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी किया गया माल भी बरामद
सांगानेर सदर थाने में दो बहनों ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता के मुताबिक युवक ने दोनों बहनों को झांसे में लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. वहीं, दूसरा मामला शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. नाबालिग पीड़िता की बहन ने पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मदद से तीनों अन्य युवकों ने नाबालिग किशोरी को फंसाया और उसके बाद मौके का फायदा उठाकर कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. उसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.