राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झुंझुनू में कार्यरत इंस्पेक्टर के खिलाफ जयपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज - Jaipur Police News

राजधानी के करणी विहार थाने में एक महिला ने इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर ने पद का धौंस दिखाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में करणी विहार थाना पुलिस की जांच जारी है.

इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप , Rape case in Jaipur,  Jaipur News
इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Jun 3, 2020, 3:45 PM IST

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाने में बुधवार को एक महिला ने झुंझुनू जिले में पदस्थापित एक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली महिला ने दो साल पहले एक केस के सिलसिले में इंस्पेक्टर से मुलाकात करने और इंस्पेक्टर की ओर से पद का धौंस दिखाते हुए दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं.

इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप

करणी विहार थाना पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस पूरे प्रकरण पर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि करणी विहार थाने में एक महिला की ओर से इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें-मछली पकड़ने को लेकर विवाद में हत्या, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात

गुप्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह वर्तमान में झुंझुनू जिले में मानव तस्करी सेल में कार्यरत हैं, जो दो साल पहले महिला के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह महिला थाने में तैनात थे और उसी दौरान एक केस के सिलसिले में महिला से उनकी मुलाकात हुई.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ने बताया कि इसके बाद महिला ने पद का धौंस दिखाकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह राजधानी जयपुर में विश्वकर्मा थाने, जयपुर ट्रैफिक पुलिस और सीएम सिक्योरिटी में भी पदस्थापित रह चुके हैं. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में करणी विहार थाना पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details