जयपुर. राजधानी जयपुर के जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल की ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने के मामले में अभिभावक लगातार चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है. इसके विरोध में अभिभावक एकता आंदोलन के बैनर तले अभिभावकों ने चित्रकूट थाने के बाहर धरना दिया.
अभिभावक एकता आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय का कहना है कि अभिभावकों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हो, मामले की निष्पक्ष जांच हो, स्कूल अपनी गलती स्वीकार करे, गैर जिम्मेदारों को सजा मिले और इस मामले में निलंबित विद्यार्थी का निष्कासन रद्द हो. इन मांगों को लेकर वे प्रदेश कोऑर्डिनेटर लवलेश खूंटेटा, विनय खंडेलवाल, हरिओम सिंह चौधरी, राजेश कानूनगो और राजेश रावत के साथ चित्रकूट थाने के सामने धरने पर बैठे.