जयपुर. राजधानी की कई स्कूलों में मंगलवार को पांचवीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा नहीं होने का मामला सामने आया (Case of non examination of Urdu in the fifth board) है. उर्दू की परीक्षा नहीं होने से अभिभावकों में रोष है. उन्होंने बच्चों को प्रमोट करने या दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की है.
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी टाइम टेबल के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के स्कूलों में 5 वीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा होने थी, लेकिन प्रदेश के कई स्कूलों में आज उर्दू की परीक्षा नहीं हुई. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ सहित मुस्लिम संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी जयपुर के गंगापोल स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में परीक्षा नहीं हुई. पांचवीं बोर्ड की उर्दू विषय की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था.