राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुछ स्कूलों में पांचवीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा नहीं होने का मामला आया सामने, अभिभावकों में रोष - ETV bharat rajasthan news

जयपुर के कई स्कूलों में मंगलवार को पांचवीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा नहीं होने का मामला सामने आया (Case of non examination of Urdu in the fifth board) है. इससे अभिभावकों में रोष है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीश सहाय मीणा का कहना है कि इस तरह का कोई मामला हमारे पास नहीं आया है.

Case of non examination of Urdu in the fifth board
बच्चों के अभिभावक

By

Published : May 17, 2022, 10:39 PM IST

जयपुर. राजधानी की कई स्कूलों में मंगलवार को पांचवीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा नहीं होने का मामला सामने आया (Case of non examination of Urdu in the fifth board) है. उर्दू की परीक्षा नहीं होने से अभिभावकों में रोष है. उन्होंने बच्चों को प्रमोट करने या दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की है.

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी टाइम टेबल के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के स्कूलों में 5 वीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा होने थी, लेकिन प्रदेश के कई स्कूलों में आज उर्दू की परीक्षा नहीं हुई. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ सहित मुस्लिम संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी जयपुर के गंगापोल स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में परीक्षा नहीं हुई. पांचवीं बोर्ड की उर्दू विषय की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था.

पढ़े:मदरसा बोर्ड के सदस्यों की हो गई नियुक्तियां, चेयरमैन पद अब भी खाली, बच्चों की तालीम पर पड़ रहा असर

अभिभावकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से मांग की कि जो बच्चे पांचवीं बोर्ड में उर्दू की परीक्षा से वंचित हो गए हैं, उनको उर्दू की परीक्षा दोबारा से दिलवाई जाए या उन्हें प्रमोट किया जाए. वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीश सहाय मीणा ने कहा कि इस तरह का कोई मामला हमारे पास नहीं आया है. उर्दू मैपिंग का कार्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से किया गया था और उन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर सेन्टर और पेपर तैयार कराए गए. यदि किसी स्तर पर लापरवाही बरती गई है तो उसकी जांच कराई जाएगी. जिन स्कूलों में पांचवीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा नहीं हुई है उन स्कूलों के लिए राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आगे निर्णय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details