राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्री-प्राइमरी कक्षाओं में RTE के तहत प्रवेश क्यों नहींः हाइकोर्ट - Rajasthan High Court Order

हाईकोर्ट ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं में RTE के तहत प्रवेश नहीं देने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. यह आदेश अभ्युत्थान सोसायटी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए.

Case of not giving admission under RTE,  Rajasthan High Court Order
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Jul 30, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं को आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के दायरे से बाहर करने और इसके प्रावधानों को पहली कक्षा से लागू करने पर मुख्य सचिव, प्रारंभिक शिक्षा सचिव और निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सीके सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश अभ्युत्थान सोसायटी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिकाकर्ता के वकील

याचिका में कहा गया कि आरटीई कानून के तहत दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए निजी स्कूलों की कक्षाओं में 25 फीसदी सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है. इसके चलते पिछले साल करीब एक लाख से अधिक बच्चों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं में आरटीई के तहत प्रवेश दिया गया. वहीं, इस बार राज्य सरकार ने नई प्रवेश नीति बनाकर प्री-प्राइमरी कक्षाओं को आरटीआई के दायरे से बाहर कर दिया और सिर्फ पहली कक्षा को आरटीई के तहत एंट्री लेवल बना दिया.

पढ़ें-HC ने विधानसभा स्पीकर और सचिव सहित बागी विधायकों को भेजा नोटिस

याचिका में कहा गया कि अधिनियम की धारा 12 के अनुसार सभी निजी स्कूलों में वंचित वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है. वहीं अधिनियम के तहत जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं हैं, उन स्कूलों को आरटीई का लाभ प्री प्राइमरी कक्षाओं से ही देने का प्रावधान है. ऐसे में सरकार की पहली कक्षा से आरटीई का लाभ देने की नीति को अवैध घोषित किया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details