जयपुर.राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा किडनी का इलाज कराने आए मरीज का कोरोना का इलाज करने और गलत इलाज के चलते मरीज की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मरीज के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने निजी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित 6 गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा ना केवल मरीज का गलत इलाज किया गया, बल्कि मरीज का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके चलते मरीज की मौत हो गई और मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है.
दरअसल जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित मोनीलेक अस्पताल में अजय कुमार अपने पिता का इलाज कराने के लिए लाए थे. अजय कुमार के पिता को किडनी से संबंधित बीमारी थी और उसकी जानकारी और रिपोर्ट देने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ने मरीज का किडनी का इलाज करने की बजाय कोरोना का इलाज करना शुरू कर दिया. सही इलाज नहीं मिल पाने के चलते मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी तो मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक बिना बताए लंबी छुट्टी पर चले गए.