जयपुर.राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जहां औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई. वहीं, मृतक महिला का नाम मनभर मीणा बताया जा रहा है. बता दें कि फैक्ट्री में काम करने वाले चौकीदार उमेश नाथ पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी चौकीदार उमेश नाथ से पूछताछ में सामने आया है कि मनभर उसकी फैक्ट्री में लकड़ियां लेने के लिए अंदर गई थी. इस दौरान उसकी कहासुनी होने पर सिर पर वार करके हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सामने आ पाएगा कि महिला से दुष्कर्म हुआ था या नहीं.
पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में लाल बत्ती लगाकर लूटपाट करने के मामले में 2 युवक गिरफ्तार
मृतक महिला टोंक जिले की रहने वाली है जो कि फिलहाल सांगानेर सदर थाना इलाके में रह रही थी. मृतक महिला मनभर जयपुर में अपने पति रामरतन मीणा के साथ रहकर सीतापुरा स्थित बिजली के मीटर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी. साथ ही महिला का पति रामरतन सीतापुरा में स्थित एक जवाहरात फैक्ट्री में काम करता है. मृतक महिला रोज रास्ते में लकड़िया बिन कर शाम 6 बजे घर पर आ जाती थी, और चूल्हे पर खाना बनाती थी. महिला के पति रामरतन के मुताबिक ईद की छुट्टी होने पर वह घर पर था. जबकि पत्नी फैक्ट्री में काम करने गई थी. जहां रात को 9 बजे तक वापस नहीं लौटी तो सांगानेर सदर थाने पर सूचना दी गई.
जहां महिला का पति थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने मोबाइल में एक महिला की फोटो दिखाई, जो मनभर की थी. पुलिस के मुताबिक मनभर का शव एक प्राइवेट अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाना बताया गया है. इसके अलावा पुलिस को फैक्ट्री में महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पहचान के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया था. घटना के संबंध में सबूत जुटाने के लिए फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.