जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में राजसमंद जिले से जयपुर कमाने आए एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिलने का मामला सामने आया है. जिस होटल में युवक काम करने आया था, उसी होटल के स्टाफ और प्रबंधन के खिलाफ मृतक के भाई ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया (Case of murder filed after dead body found in shrub) है. प्रतापनगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि भगवान सिंह के भाई जयपाल सिंह ने मंगलवार शाम को रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मृतक करीब 15 दिन पहले ही एक होटल में काम करने के लिए जयपुर आया था.
5 दिन से नहीं हुई बात: मृतक के भाई जयपाल सिंह ने बताया कि भगवान सिंह की हर 2 से 3 दिन में परिवार वालों से फोन पर बात हो जाया करती थी. पिछले 5 दिन से उसका कोई फोन नहीं आया और जब उसे फोन किया गया तो उसने फोन भी नहीं उठाया. सोमवार शाम को प्रताप नगर थाने से एक पुलिसकर्मी ने फोन कर यह सूचना दी कि भगवान सिंह की लाश होटल के पास एक कच्चे रास्ते पर झाड़ियों में पड़ी मिली है. जैसे ही परिवार वालों को भगवान सिंह की मौत की सूचना मिली तो घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि होटल संचालक और स्टाफ ने ही उसकी जान ली है. दो दिन पहले शव मिला और पुलिस ने अब तक परिजनों को शव भी नहीं दिखाया है.