जयपुर. RTO विभाग के गैरजिम्मेदार रवैये का एक मामला सामने आया है. आरटीओ कार्यालय के द्वारा सौरभ जैन के नाम पर किसी और की फोटो लगाकर लाइसेंस जारी कर दिया गया है. सौरभ जैन ने बताया कि विभाग के द्वारा उनके नाम से डुप्लीकेट लाइसेंस जारी कर दिया है और जब वह लाइसेंस लेने के लिए अधिकारियों के पास गए तो, अधिकारियों का कहना है कि यह लाइसेंस तो चला गया है.
सौरभ जैन ने कहा कि जब वह सम्बंधित अधिकारी के पास गए और उन्हें इस बात से अवगत कराया तो उन्होंने इसकी जिम्मेदारी लेने से भी मना कर दिया. वहीं अब उनका कहना है कि यदि इस लाइसेंस के द्वारा कोई क्राइम होता है, तो उस लाइसेंस का पता भी उनके नाम से है और पुलिस उन्हें परेशान करेगी.