जयपुर.राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति से बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 46 लाख रुपए लूट लिए थे. पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पैदल ही चल कर व्यक्ति के दफ्तर तक पहुंचा. इसके बाद महज 3 मिनट में हथियार दिखाकर दफ्तर में मौजूद 2 कर्मचारियों के हाथ और मुंह पर टेप लगाकर 46 लाख रुपए लूटकर पैदल ही फरार हो गया.
पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए
इसे देखते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश काफी पेशेवर बताया जा रहा है. यही कारण है कि लूट की इस वारदात को सुलझाने के लिए और वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का सुराग जुटाने के लिए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम को टास्क दिया गया है.
कोतवाली थाना इलाके के किशनपोल बाजार स्थित खूंटेटो का रास्ता में बुधवार दिनदहाड़े चेहरे पर नकाब लगाकर, हेलमेट पहनकर और हाथों में दस्ताने पहनकर एक बदमाश हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति के दफ्तर में घुसा. दफ्तर में मौजूद कर्मचारी प्रियांशु और पार्थ उसे रकम लेने आया एजेंट समझ कर पर्ची दिखाने को कहा तो बदमाश अपने साथ लाए बैग में से एक पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दिया.
इसके बाद बदमाश 46 लाख रुपए लेकर बैग में भरा और दफ्तर में मौजूद दोनों कर्मचारियों के मुंह पर टेप चिपकाकर पैदल ही फरार हो गया. वहीं, इस पूरे प्रकरण में दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों की ओर से बदमाश के चले जाने के बाद भी किसी तरह का ना तो कोई शोर किया और ना ही बदमाश का पीछा करने का प्रयास किया. ऐसे में दफ्तर में मौजूद दोनों कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.