जयपुर. राजधानी के झालाना आरटीओ कार्यालय में इन दिनों लाइसेंस घोटाले का मामला जमकर सामने आ रहा है. आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बाद कोर्ट से लॉक होने जो लाइसेंस झालाना आरटीओ कार्यालय आते हैं, उन लाइसेंसों को झालाना आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों और बाबूओं की ओर से संबंधित लोगों को फोन कर एक हजार रुपये में बेचा जा रहा है.
पढ़ें:करौलीः राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में काउंसलरों को दिया हेल्थ प्रोफेशनल का प्रशिक्षण
इस मामले की जानकारी अब जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा तक पहुंच गई है. इसके बाद जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब किया गया है. आरटीओ शर्मा के बाद जब गायब हुए लाइसेंसों के सैंपल के बारे में बाबूओं और अधिकारियों से जानकारी मांगी तो झालाना आरटीओ की लाइसेंस शाखा में हड़कंप मच गया. संबंधित कर्मचारी और अधिकारी जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा को गायब हुए लाइसेंस ढूंढ कर भी नहीं दे पाए. बाबूओं और अधिकारियों ने आरटीओ से 2 दिन का समय भी मांगा है.