राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ओवरटेक कर रही कार ने IAS अधिकारी की कार को मारी टक्कर, 12 दिन बाद की गई शिकायत - IAS officer car collision

जयपुर में 12 दिन पहले आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ महाजन की सरकारी कार को एक कार चालक ने रॉन्ग साइड से तेज गति में ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी थी. इस संबंध में आईएएस सिद्धार्थ महाजन की तरफ से शुक्रवार देर रात पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

jaipur news,  कार में टक्कर, आईएएस अधिकारी की कार
जयपुर में आईएएस अधिकारी की कार को टक्कर मारने का मामला

By

Published : Feb 27, 2021, 2:02 PM IST

जयपुर.आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ महाजन की सरकारी कार को एक कार चालक ने रॉन्ग साइड से तेज गति में ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी. ये हादसा 12 दिन पहले हुआ, लेकिन हादसे की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात पुलिस में दर्ज करवाई गई है.

पढ़ें:टोंक: अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई मौत

आईएएस सिद्धार्थ महाजन की तरफ से ही रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि सिद्धार्थ महाजन ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित अंबेडकर सर्किल की ओर से गुजर रहे थे और इसी दौरान एक दूसरी कार ने रॉन्ग साइड से तेजी में ओवरटेक करते वक्त उनकी कार को टक्कर मार दी.

पढ़ें:करौली में लूट और अपहरण मामले में 9 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया और हादसे में सिद्धार्थ महाजन और उनकी कार का चालक बाल-बाल बच गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अंबेडकर सर्किल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपी चालक की कार का नंबर आईडेंटिफाई किया है. कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details