जयपुर.नगर निगम हेरिटेज में भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव के पार्षद खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो के जारी होने के बाद इस पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने जहां यह मामला एसीबी को सौंप दिया है, तो वहीं भाजपा कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगा रही है.
पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने दावा किया है कि इन तमाम संयंत्रों के बावजूद बीजेपी नगर निगम हेरिटेज में अपना बोर्ड और महापौर बनाएगी. जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नगर निगम हेरिटेज के सहज चुनाव प्रभारी जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने ही मंत्रियों और विधायकों को एंटी करप्शन ब्यूरो और एसओजी का डर दिखा सकती है तो फिर भाजपा पार्षदों को क्यों नहीं.
पढ़ें-मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने
गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस और गहलोत सरकार की यह पुरानी आदत है, लेकिन बीजेपी इससे डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जो मामला एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराया गया है, उसकी भी जांच हो जाएगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उनके अनुसार महापौर प्रत्याशी पति अजय यादव ने यह स्वीकार किया है कि यह उनकी ऑडियो नहीं है.
दशरथ सिंह ने की है शिकायत
बता दें, ये शिकायत वार्ड 42 के कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने की है. जिन्होंने सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में रिकॉर्डिंग एसीबी को सौंपी है. जिसके चलते एसीबी ने परिवाद लिया और मामले की जांच में जुट गई है. पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद ACB डीजी भगवान लाल सोनी ने इस संबंध में पुष्टि की है और वो खुद इस मामले में मॉनिटरिंग करेंगे.