जयपुर. शहर के जयपुर जिला ग्रामीण के रेनवाल थाना इलाके में साढे़ 16 साल की नाबालिक का अपहरण कर गैंगरेप और हत्या करने का प्रकरण सामने आया है.
नाबालिग का गैंगरेप व हत्या का मामला बता दें कि 29 जनवरी को नाबालिग ने इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया, लेकिन अब तक पुलिस ने इस प्रकरण में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं पुलिस के ढीले रवैए को देखते हुए पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने जयपुर जिला ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी शंकर दत्त शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें-CM द्वारा शहीद स्मारक को शाहीन बाग कहना शर्मनाक, इस धरने प्रदर्शन को PFI से होती है फंडिंग: सतीश पूनिया
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 27 जनवरी को कुछ लड़कों ने फोन कर स्कूल में प्रैक्टिकल होने की बात कहते हुए पीड़िता को जल्द स्कूल आने को कहा. पीड़िता कृषि स्कूल के लिए निकली तो रास्ते में उसे कुछ युवकों ने अगवा कर लिया और फिर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद पीड़िता को विषाक्त पदार्थ खिलाकर सुनसान रास्ते में फेंक कर फरार हो गए.
पीड़िता ने घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई और परिजन पीड़िता को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से पीड़िता को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान 29 जनवरी को पीड़िता की मौत हो गई.
पीड़िता के परिजनों ने रेनवाल पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बुलाए जाने पर भी पुलिसकर्मी पीड़िता के बयान लेने अस्पताल नहीं पहुंचे. वहीं इस पूरे प्रकरण में आरोपियों के नामजद होने के बावजूद भी अब तक एक भी आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है.
जिसे देखते हुए पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंच एसपी शंकर दत्त शर्मा से न्याय की गुहार लगाई. एसपी शंकर दत्त शर्मा ने ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.