राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 22 लाख रुपए के 208 कैरेट के पन्ने के जेम्स लेकर फरार हुए ठग - Jaipur Police

जयपुर में एक व्यापारी से 208 कैरेट के पन्ने के जेम्स खरीदने का झांसा देकर 22 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jaipur news, Jaipur Police
जेम्स ठगी का मामला

By

Published : Sep 21, 2021, 8:44 AM IST

जयपुर.राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में जेम्स का व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी से ठगों ने 208 कैरेट के पन्ने के जेम्स खरीदने का झांसा देकर 22 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में जेम्स व्यापारी संजय जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- नागौर : दबंगों ने युवक को पीटा, बाल काटे, वीडियो वायरल किया..आहत युवक ने की आत्महत्या

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसके परिचित दलाल अब्दुल समद ने गत महीने दो व्यापारी रईस अहमद और मजीद अहमद द्वारा पन्ने की जेम्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाने की बात कही. इसके बाद दलाल पीड़ित की एमआई रोड दुकान पर रईस अहमद और मजीद अहमद को लेकर पहुंचा. जहां दोनों ने नगीनों का माल देखा और 210 कैरेट पन्ने के जेम्स खरीदने की इच्छा जाहिर की. जिस पर पीड़ित ने दोनों पर विश्वास कर उन्हें 22 लाख रुपए की कीमत के पन्ने के जेम्स दे दिए.

जेम्स लेने के बाद दोनों व्यक्तियों ने एक कागज पर 20 दिन की अवधि के अंदर जेम्स की राशि अदा करने की बात लिखी और हस्ताक्षर करके पीड़ित को दे दिए. दोनों व्यक्तियों ने खुद को नगीनों का बड़ा व्यापारी बताया और विदेश में समान बेचने का झांसा देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया. 20 दिन बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने दोनों व्यक्तियों से संपर्क कर पेमेंट के बारे में बातचीत करनी चाहिए तो दोनों के मोबाइल फोन बंद आए.

इस पर पीड़ित और दलाल दोनों व्यक्तियों के घर पहुंचे, जहां पर दोनों नहीं मिले. इसके बाद पीड़ित मजीद अहमद की वैशाली नगर स्थित दुकान पर पहुंचा तो उसने पेमेंट करने और माल वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया. इस प्रकार की ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने जालूपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details